Movie prime

हाईटेक हुआ पटना नगर निगम, अब गूगल पर सर्च किए जा सकते हैं टॉयलेट्स

पटना की सड़कों पर अगर आपको टॉयलेट के लिए जाना है तो परेशान न हों. यहां के टॉयलेट्स अब गूगल पर सर्च किए जा सकते हैं. साथ ही इन्हें फ्री भी कर दिया गया है. पटना नगर निगम ने 52 स्थानों पर ऐसे 164 मॉड्यूलर टॉयलेट्स का संचालन शुरू कर दिया है. पटनावासी इनका इस्तेमाल… Read More »हाईटेक हुआ पटना नगर निगम, अब गूगल पर सर्च किए जा सकते हैं टॉयलेट्स
 
हाईटेक हुआ पटना नगर निगम, अब गूगल पर सर्च किए जा सकते हैं टॉयलेट्स

पटना की सड़कों पर अगर आपको टॉयलेट के लिए जाना है तो परेशान न हों. यहां के टॉयलेट्स अब गूगल पर सर्च किए जा सकते हैं. साथ ही इन्‍हें फ्री भी कर दिया गया है. पटना नगर निगम ने 52 स्थानों पर ऐसे 164 मॉड्यूलर टॉयलेट्स का संचालन शुरू कर दिया है. पटनावासी इनका इस्तेमाल भी करने लगे हैं. इनकी देख-रेख एवं संचालन का भार सुलभ इंटरनेशनल को दिया गया है. इनके अलावा सार्वजनिक शौचालयों के संचालन एवं रख रखाव की जिम्मेदारी वार्ड स्तर पर स्वयं सहायता समूह को दी गई है. सभी शौचालयों का रेनोवेशन कार्य भी पूर्ण हो गया है. उनकी दीवारें स्वच्छता के संदेश दे रहीं हैं.

पटना नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि आम लोगों को भी स्‍वच्‍छता को लेकर गंभीर होना पड़ेगा. कोई सड़क किनारे गंदगी करते दिखे तो उसे फौरन टोकें और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की सलाह दें लोग गूगल टॉयलेट लोकेटर ऐप से शौचालय की जानकारी ले सकते हैं. आम जन किसी भी पेट्रोल पंप, मार्केट कॉम्लेक्स, मॉल, रेस्टोरेंट आदि में निरूशुल्क शौचालय का उपयोग कर सकते हैं.

गूगल पर सर्च किए जा सकते हैं ये शौचालय

पटना सिटी अंचल

मंगल तालाब के पास, चैक शिकारपुर सब्जी मंडी, मरूफगंज बड़ी देवी स्थान, मालसलामी पुलिस स्टेशन, पिंड मदरिया नहर पर, मंगल अखारा काली स्थान.

अजीमाबाद अंचल

गायघाट बिजली ऑफिस के पास, गायघाट पुल के नीचे, गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के सामने, मीना बाजार निगम ऑफिस के पीछे, एनएमसीएच (नेत्र विभाग के पास), एनएमसीएच (कैंटीन के पास) डीलक्स टॉयलेट, सिविल कोर्ट.

बांकीपुर अंचल

पीएमसीएच डीलक्स टॉयलेट, सैदपुर नहर गोलंबर के पास, बहादुरपुर बाजार समिति के नजदीक, रामपुर संप हाउस के पास, दिनकर अतिथिशाला लोहानीपुर, नाला रोड पंजाब नेशनल बैंक के पास, अशोक राजपथ कॉन्वेंट रोड, साहित्य सम्मेलन भवन के नजदीक, पीरमुहानी सॢवस लेन दरियापुर, पटना कॉलेज के पास, मैकडॉवेल चैक के पास, बांकीपुर पोस्ट ऑफिस, खजूरबन्ना ऑयल डीपो, बकरी मंडी, रेलवे स्टेशन राजेंद्र नगर रोड-10, राजेंद्र नगर पुल के नीचे, सैदपुर नहर नंदनगर गांव, भंवर पोखर के पास, बाजार समिति गेट के पास, नया गांव बारी पथ.

पाटलिपुत्र अंचल

पुलिस लाइन स्लम (चीना कोठी), दीघा कबड्डी ग्राउंड, न्यू पुलिस लाइन, बोरिंग कनाल रोड पंचमुखी मंदिर के पास, बिहार स्टेट एजुकेशन बोर्ड ऑफिस के पास, रेड क्रॉस सोसाइटी के पास, राजापुर पुल के पास, दीघा पाटीपुल, छज्जुबाग स्लम, दीघा गेट नंबर 31 के पास.

नूतन राजधानी अंचल

कारगिल चैक गांधी मैदान, सुभाष पार्क (पूर्वी गांधी मैदान), कमला नेहरू नगर, कौशल नगर पोलो रोड, गर्दनीबाग स्टेडियम, नूतन राजधानी अंचल कार्यालय के पास, बाकरगंज नाला (सदर ब्लॉक के पीछे), चितकोहरा टमटम पड़ाव, चितकोहरा बाजार, हाईकोर्ट पूर्वी गेट, आर-ब्लॉक चैराहा, अमरनाथ रोड अदालतगंज, बोरिंग रोड चैराहा, चिरैयाटांड उपरी पुल (एग्जीबिशन रोड की तरफ), मीठापुर सब्जी मंडी।

कंकड़बाग अंचल

चिरैयाटांड पुल के नीचे, मीठापुर बस स्टैंड गेट नंबर-1, बस स्टैंड गेट नंबर-2, बस स्टैंड गेट नंबर-3, मलाही पकड़ी शिव मंदिर, लोहिया नगर विकलांग भवन के सामने डीलक्स शौचालय, लोहिया नगर विकलांग भवन के सामने सामुदायिक शौचालय, मलाही पकड़ी चैक के पास, मुन्ना चक बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, सब्जी मंडी राजेंद्र पुल के नीचे, ट्रांसपोर्ट नगर (पूर्वी), ट्रांसपोर्ट नगर (पश्चिमी), ट्रांसपोर्ट नगर (परिवहन निगम).