Movie prime

राहुल गांधी ने टीकाकरण पर उठाया सवाल, स्मृति ईरानी ट्वीट कर दिया जवाब

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के टीकाकरण के लिए सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण होने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, उन्हें भी टीका लगना चाहिए. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘‘टीके के लिए सिर्फ़ ऑनलाइन पंजीकरण काफ़ी नहीं… Read More »राहुल गांधी ने टीकाकरण पर उठाया सवाल, स्मृति ईरानी ट्वीट कर दिया जवाब
 
राहुल गांधी ने टीकाकरण पर उठाया सवाल, स्मृति ईरानी ट्वीट कर दिया जवाब

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के टीकाकरण के लिए सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण होने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, उन्हें भी टीका लगना चाहिए.

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘‘टीके के लिए सिर्फ़ ऑनलाइन पंजीकरण काफ़ी नहीं है. केंद्र पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए. जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है.’

राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने उनपर तंज कसा. उन्होंने कहा, ”कहत कबीर – बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय. समझने वाले समझ गए होंगे.’

इतना ही नहीं स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ”केंद्र सरकार ने पहले से ही walk-in रेजिस्ट्रेशन के लिए राज्यों को स्वीकृति दे दी है. भ्रम ना फैलाये, टिका लगवाये.”