Movie prime

घर पर पड़े सामग्री से बनाए डियो से लेकर हेयर कंडीशनर, केमिकल उत्पादों का करे रिप्लेसमेंट

आजकल के बिजी लाइफ में हमें पता जनकारी बहुत कुछ की होती है लेकिन हम उस काम में समय नहीं दे पाते. लेकिन जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उसे देखते हुए हमारे लिए जरूरी है घर पे पड़े सामग्री से हम खुद की जरूरत की चीज़े बना सकें. और ये हमारे स्किन और… Read More »घर पर पड़े सामग्री से बनाए डियो से लेकर हेयर कंडीशनर, केमिकल उत्पादों का करे रिप्लेसमेंट
 
घर पर पड़े सामग्री से बनाए डियो से लेकर हेयर कंडीशनर, केमिकल उत्पादों का करे रिप्लेसमेंट

आजकल के बिजी लाइफ में हमें पता जनकारी बहुत कुछ की होती है लेकिन हम उस काम में समय नहीं दे पाते. लेकिन जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उसे देखते हुए हमारे लिए जरूरी है घर पे पड़े सामग्री से हम खुद की जरूरत की चीज़े बना सकें. और ये हमारे स्किन और हेल्थ के लिए अच्छा भी है क्योंकि बाजार में मिल रही प्रोडक्ट केमिकल से बने होते हैं जो कुछ समय के लिए अच्छा तो लगता है लेकिन हमारे स्किन को धीरे धीरे डैमेज करता चला जाता है.

घर पर पड़े सामग्री से बनाए डियो से लेकर हेयर कंडीशनर, केमिकल उत्पादों का करे रिप्लेसमेंट

तो आज हम आपको हेयर कंडीशनर से लेकर मेकअप रीमूबर तक, उन केमिकल उत्पादों के हर्बल रिप्लेसमेंट्स के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए आप अपनी सुदंरता भी बढ़ा सकती हैं और अपना बजट भी बनाकर रख सकती हैं. गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोगों को डियो की जरूरत पड़ती है. हालांकि ये काफी महंगे भी होते हैं और ज्यादातर में केमिकल्स का उपयोग होता है. ऐसे में आप इसका हर्बल और घरेलू विकल्प अपना सकती हैं.

डियो का हर्बल विकल्प

घर पर पड़े सामग्री से बनाए डियो से लेकर हेयर कंडीशनर, केमिकल उत्पादों का करे रिप्लेसमेंट

1 चुटकी बेकिंग सोडा

आधा चम्मच नारियल तेल

स्किन पर डियो की तरह आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और नारियल तेल की जरूरत है। दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और अंडरआर्म्स में डियो की तरह लगा लें। ये बॉडी ऑर्डर को रोकने का अच्छा विकल्प है.

हेयर कंडीशनर

घर पर पड़े सामग्री से बनाए डियो से लेकर हेयर कंडीशनर, केमिकल उत्पादों का करे रिप्लेसमेंट

बालों पर आप शैंपू के बाद हेयर कंडीशनर का उपयोग करती हैं। यहां हम आपको एक ऐसे नैचरल हेयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप शैंपू से पहले अपने बालों पर अप्लाई कर सकती हैं।

1 चम्मच शहद

2 चम्मच नारियल तेल

दोनों को मिक्स करके बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छी तरह लगा लें और शॉवर कैप पहन लें। इसके 30 मिनट बाद शैंपू कर लें।

आप चाहें तो गर्मी के मौसम में शैंपू के बाद भी इसका उपयोग कर सकती हैं। पहले बालों में शैंपू करें। फिर इस मिश्रण को गीले बालों में ही लगा लें और 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें.

मेकअप रीमूवर

घर पर पड़े सामग्री से बनाए डियो से लेकर हेयर कंडीशनर, केमिकल उत्पादों का करे रिप्लेसमेंट

मेकअप रीमूवर पर अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। घर में नारियल तेल, बादाम तेल या ऑलिव ऑइल इन तीनों मे से कोई भी तेल रखा है तो उसकी कुछ बूंदे कॉटन पर लें और इससे मेकअप रीमूव कर दें। ऐसा करने से आपका मेकअप तो आराम से निकल ही जाएगा, साथ ही स्किन को पोषण मिलेगा और ग्लो बढ़ेगा.

हर्बल फेस पैक

घर पर पड़े सामग्री से बनाए डियो से लेकर हेयर कंडीशनर, केमिकल उत्पादों का करे रिप्लेसमेंट

बाजार में मिलने वाले किसी भी फेस पैक का सबसे अच्छा और देसी विकल्प है, बेसन, दही और हल्दी को मिलाकर बनने वाला फेस पैक। यह सिर्फ और सिर्फ एक सप्ताह के अंदर आपकी स्किन का ग्लो बढ़ा सकता है।

यदि एक से दो बार लगाने के बाद ही इसका असर देखना है तो इसमें आधा चम्मच सरसों का तेल मिला लें। लेकिन यह बात हम आपको पहले बता रहे हैं कि सरसों तेल स्किन पर 4 से 5 मिनट तक तेज जलन करता है। लेकिन निखरी त्वचा भी दो बार लगाने पर ही देता है.