Movie prime

आज ऑस्ट्रेलिया में अखबारों के पहले पन्ने काले छापे गए, जाने क्यों हुआ ऐसा

आज सुबह जब ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने रोजाना की तरह अखबार उठाया तो अखबार बदला हुआ था. आम दिनों में जिस पहले पन्ने पर शहर की सभी बड़ी खबरें और पूरे अखबार की अन्य खबरों की डिटेल होती थी वो सब गायब थी. अखबार के पहले पन्ने पर सिर्फ इतना लिखा गया है, ”जब सरकार आपसे… Read More »आज ऑस्ट्रेलिया में अखबारों के पहले पन्ने काले छापे गए, जाने क्यों हुआ ऐसा
 

आज सुबह जब ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने रोजाना की तरह अखबार उठाया तो अखबार बदला हुआ था. आम दिनों में जिस पहले पन्ने पर शहर की सभी बड़ी खबरें और पूरे अखबार की अन्य खबरों की डिटेल होती थी वो सब गायब थी. अखबार के पहले पन्ने पर सिर्फ इतना लिखा गया है, ”जब सरकार आपसे सच दूर रखती हो, वे क्या कवर करेंगे?”

ऑस्ट्रेलिया में हुई इस घटना ने भारत में लगी 1975 की इमरजेंसी की याद दिला दी. साल 1975 में इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी, उस दौरान भी अखबारों पर अंकुश लगाया गया था. वहीं अखबारों के विरोध पर सरकार का कहना है कि वह प्रेस की स्वतंत्रता का समर्थन करता है लेकिन “कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.