दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना का निधन

मिजोरम में दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना का निधन हो गया है. 76 वर्षीय जियोना चाना के निधन की जानकारी मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने ट्वीट कर के दी. मिजोरम के सीएम जोरमथांगा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. चाना के परिवार में 38 पत्नियां और 89 बच्चे हैं. इतना लंबा परिवार होने के नाते वह मिजोरम पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र थे.
आपको बता दे कि मिजोरम के सीएम ने ट्वीट कर लिखा है, ‘मिजोरम और बकटावंग तलंगनुम में उनका गांव, परिवार के कारण राज्य में पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण बन गया था.’ जिओना के परिवार की महिलाएं खेती करती हैं और घर चलाने में योगदान देती हैं. जिओना की सबसे बड़ी पत्नी मुखिया की भूमिका निभाती है और घर के सभी सदस्यों के कार्यों बंटवारा करने के साथ ही कामकाज पर नजर भी रखती हैं.

बता दे जिओना का असली नाम जिओंघाका था, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनका निधन आइजोल के ट्रिनिटी अस्पताल में हुआ. वह शुगर और हाइपरटेंशन से ग्रस्त थे. परिवार के साथ-साथ जिओना चाना अपने गांव में ‘चना के पंथ’ नामक एक धार्मिक समुदाय के भी मुखिया थे. उनका जन्म 21 जुलाई, 1945 को हुआ था. बताया जाता है कि जब वह 17 साल के थे, तब उनकी मुलाकात अपनी सबसे बड़ी पत्नी से हुई जो उनसे तीन साल बड़ी हैं.