67वीं BPSC संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा का पेपर हुआ लीक 

 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो चुका था. जी हां रविवार को बिहार में बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा हो रही है. इस दौरान कई जिलों के परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र लीक होने की खबर आई. परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर ये बीपीएससी का प्रश्न पत्र वायरल हो चूका हैं. 

इतना ही नहीं जब ये परीक्षा खत्म हुई तो वायरल प्रश्न पत्रों से परीक्षा में आये सवालों का मिलान किया गया तो वायरल प्रश्न पत्र मैच कर गया. इसके साथ ही कई जगहों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा भी शुरू कर दिया है. उन लोगों ने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ अंदर जाने की इजाजत दी गई. उन्‍हें समय से पहले ही प्रश्‍नपत्र लीक कर दिए गए तथा एक खास कमरे में बैठाकर परीक्षा ली गई. जबकि, अन्‍य परीक्षार्थियों को विलंब से प्रश्‍नपत्र दिए गए. फ़िलहाल कॉलेज में डीएम-एसपी सहित वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे.

 

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/Tejashwi-Yadav-and-his-wife-Rajshree-posed-for-a-lot-of/cid7352989.htm