सर्वदलीय बैठक के बाद CM नीतीश ने बुलाई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक 

 

बिहार में जातीय जनगणना कराने को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में फैसला लिया गया कि जल्द ही राज्य में  जातीय आधारित जनगणना कराई जाएगी. वहीं अब गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शाम 5 बजे राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में जाति आधारित जनगणना को लेकर मंत्रियों के बीच सहमति बनाई जाएगी. 

आपको बता दें कि जातीय जनगणना पर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बहुत ही कम समय सीमा में जातीय जनगणना कराई जाएगी. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये भी कहा था कि,  जातीय जनगणना पर कैबिनेट की ओर से जल्द ही फैसला लिया जाएगा. वहीं आज की होने वाली राज्य मंत्रिमंडल बैठक में जातिगत जनगणना को लेकर मंत्रियों के बीच सहमति बनाई जाएगी. इसके बाद इसकी अधिसूचना तैयार की जाएगी, जिसमें निर्धारित किया जाएगा कि जातिगत जनगणना कब से शुरू किया जाए.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/Decision-taken-in-all-party-meeting-caste-based-census-will/cid7721393.htm