बिहार में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव का ऐलान, 30 मई को मतदान

 

जदयू के राज्यसभा सदस्य किंग महेंद्र प्रसाद के निधन से खाली हुई सीट पर निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी. जी हां निर्वाचन आयोग के मुताबिक 30 मई को मतदान होगा और उसी शाम तक परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. इतना ही नहीं उपचुनाव के लिए 12 मई को अधिसूचना जारी होगी. 19 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और 20 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 23 मई होगी.

आपको बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के सांसद और उद्योगपति डॉ महेंद्र प्रसाद का लंबी बीमारी के बाद दिल्‍ली के एक निजी अस्‍पताल में 81 साल की उम्र में निधन हो गया था. यह सीट दिसंबर 2021 से खाली थी. इसका कार्यकाल अप्रैल 2024 तक का है. चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए वरिष्‍ठ अधिकारी को नियुक्‍त करने का निर्देश दिया है. उपचुनाव के समय कोरोना संबंधी गाइडलाइंस का पालन करने को भी कहा है.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/Is-there-going-to-be-a-reshuffle-in-the-Bihar-cabinet-soon/cid7337530.htm