BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने दिया बयान, कहा- मुसलमानों का वोटिंग राइट समाप्त कर दिया जाए

 

बिहार में भाजपा के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहिए. मुसलमानों को 1947 में दूसरा देश मिल चुका है, वहीं चले जाएं. वैसे बता दे भाजपा विधायक ने यह जवाब एआईएमआईएम विधायकों की मांग पर दिया है.

आपको बता दे कि भाजपा के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा, " 1947 में धर्म के नाम पर देश का विभाजन हुआ था. बचौल ने कहा कि उनकी साजिश भारत को भी इस्‍लामिक स्‍टेट बनाने की है. राष्‍ट्रगीत न गाना, ये इन लोगों के एजेंडे का हिस्‍सा है जो इस देश को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं. उन्हें वहीं चले जाना चाहिए था. लेकिन अगर अब वो देश में रह रहे हैं तो मैं सरकार से मांग करता हूं कि उनकी वोटिंग राइट को समाप्त कर दिया जाए. वो दूसरे स्तर के नागरिक बनकर भारत में रह सकते हैं."

वैसे बता दे बीते दिनों बिहार विधानसभा भवन के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें शुरुआत और अंत में भी राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाया गया. लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के विधायकों ने राष्ट्रगीत गाने से मना कर दिया, जिसके बाद से इस बात पर विवाद जारी है. इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक ने ये मांग की है. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/Night-curfew-ends-in-Delhi/cid6511035.htm