Movie prime

दिल्ली में खत्म हुआ नाइट कर्फ्यू, 1 अप्रैल से पूरी तरह ऑफलाइन संचालित होंगे स्कूल

 
fvgb

कोरोना की तीसरी लहर के बीच अब देशभर में कोरोना के केस कम होने लगे हैं. वहीं नए केस में कमी आने और एक्टिव केस लगातार कम होने के बाद अब राज्यों ने कोरोना प्रतिबंध में ढील देनी शुरू कर दी है. दिल्ली में शुक्रवार को नाइट कर्फ्यू भी खत्म कर दिया गया है. इस फैसले के बाद अब दिल्ली के लोग बस और मेट्रो में खड़े होकर सफर कर सकेंगे. 

XCX

आपको बता दे कि DDMA के मीटिंग में यह फैसला किया गया. DDMA मीटिंग में, दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू सहित सभी कोरोना पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, DDMA मीटिंग में सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी प्रतिबंध हटाने का दबाव डाला. 'सीएम ने कहा: कोरोना कम हो रहा है, हमें लोगों के रोज़गार का ख़्याल रखना है.'

Night curfew in Delhi ahead of New Year amid new Covid-19 virus scare

वैसे बता दे दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया कि कोरोना को लेकर हालत सुधरने के बाद DDMA ने सभी प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है क्‍योंकि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. स्‍कूल अब आगामी 1 अप्रैल से पूरी तरह ऑफलाइन संचालित होंगे. मॉस्‍क न पहनने पर जुर्माने को कम करके 500 रुपये कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्‍होंने सभी लोगों से कोविड अनुरूप व्‍यवहार करने की अपील की है. उन्‍होंने कहा कि सरकार इस पर नजर रखेगी.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/RJD-MLA-Mukesh-Roshan-arrived-in-the-assembly-premises-with/cid6510386.htm