इस सप्ताह 7 सर्कुलर बंगला में शिफ्ट होंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पहुंचने लगा है सामान 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग को छोड़कर 7 सर्कुलर रोड में शिफ्ट होने जा रहे हैं. जी हां 7 सर्कुलर बंगला भी पूरी तरह से तैयार है. मुख्यमंत्री का सामान भी पिछले 1 महीने से बंगले में शिफ्ट किया जा रहा है. वैसे जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री इसी सप्ताह दूसरे घर में जा सकते हैं. 

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7-सर्कुलर रोड बंगला में शिफ्ट होने की चर्चा काफी समय से हो रही है. बंगला भी पूरी तरह से तैयार है. अब तो बस इंतजार है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कब इस बंगले में शिफ्ट होंगे। वैसे बता दे 7 सर्कुलर रोड में नीतीश कुमार 2015 में भी रह चुके हैं। उस समय वह राजद के साथ सरकार में थे। लेकिन बाद में इस बंगले में शिफ्ट होने के बाद उन्होंने राजद का साथ छोड़ दिया था और भाजपा के साथ मिलकर अपनी सरकार बनाई थी। वैसे बता दे एक अणे मार्ग में निर्माण कार्य होना है. इसलिए वो शिफ्ट हो रहे है. इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री नीतीश मुख्यमंत्री आवास निर्माण कार्य तक ही 7 सर्कुलर आवास में रहेंगे और उसके बाद फिर वापस मुख्यमंत्री आवास में आ जाएंगे.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/Giriraj-Singh-reply-to-Owaisi-said-If-not-in-India-then/cid7186920.htm