जदयू छोड़ राजद का दामन थामा अनुज कुमार सिंह ने, तेजस्वी यादव ने दिलाई सदस्यता 

 

उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार भले ही खत्म हो गया हो लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सक्रियता कम नहीं हुई है। नेता प्रतिपक्ष अपने मेगा मिशन में लगे हुए हैं। तेजस्वी का यह मिशन जदयू को क्षेत्रिय स्तर पर कमजोर करने की है। इस सिलसिले में बिहार के औरंगाबाद में राजद की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व एमएलसी सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद की सदस्यता ली। 

अनुज सिंह जदयू से पूर्व में एमएलसी बने थे लेकिन साल 2015 में राजद के साथ गठबंधन होने पर वह भाजपा में शामिल हो गए थे। लेकिन पार्टी से विधानसभा में टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ दिया। साल 2020 को उन्होंने जदयू का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद अनुज कुमार सिंह को जदयू की सदस्यता दिलाई थी। वहीं अब अनुज कुमार सिंह ने राजद का दामन थाम लिया। वह भी ऐसे समय में जब दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। 

Bihar: नीतीश सरकार ने सशस्त्र पुलिस बल विधेयक को किया लागू - https://newshaat.com/bihar-local-news/bihar-nitish-government-implements-armed-police-forces-bill/cid5656409.htm