मांझी के आवास पर काफी संख्या में भोज खाने पहुंचे ब्राह्मण 

 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने आज अपने सरकारी आवास पर ब्राह्मणों को भोज के लिए आमंत्रित किया था. वहीं कार्यालय में काफी संख्या में लोग भोज में शामिल हुए. वहीं इस भोज में मांझी भी दही-चूड़ा परोसते नजर आए और साथ बैठकर खाना खाते नजर आए.

आपको बता दे कि मांझी द्वारा किए गए इस भोज में दही-चूड़ा के साथ गया के तिलकुट की व्यवस्था की गई है. इस भोज के जरिए मांझी अपने द्वारा ब्राह्मणों पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद पैदा हुए हालात को सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं. 


वैसे बता दे इस भोज में उपस्थित होने के लिए शर्त रखी गई थी. इस शर्त के मुताबिक वहां ऐसे ब्राहमण जा सकते थे जो जो मांस-मदिरा और मछली का सेवन नहीं करते हों. जिस ब्राह्मण ने चोरी डकैती नहीं की हो. इसी बात को लेकर वहां विवाद हो गया. ब्राहमणों को इसी बात की आपत्ति थी. 

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/fir-registered-against-6-people-including-factory-owner-in/cid6112722.htm