Movie prime

मुजफ्फरपुर बॉयलर विस्फोट मामले में फैक्ट्री मालिक समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज

 

मुजफ्फरपुर स्थित बेला इंडस्ट्रियल एरिया की नूडल्स फैक्ट्री का हादसा तूल पकड़ता जा रहा है. रविवार सुबह अंशुल स्नैक्स एंड बेवरेज कंपनी की फैक्ट्री में बॉयलर फट गया था. इसकी चपेट में आकर 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस हादसे को लेकर राज्य सरकार सख्त है और कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. वहीं अब विस्फोट मामले में फैक्ट्री मालिक समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज की गयी है. पीएम मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले की जांच करने का निर्देश दिये है. 

Bihar Muzaffarpur Factory Blast Inside Story: 10 Killed, 17 Injured After  Boiler Explosion | मुजफ्फरपुर ब्लास्ट मामले में फैक्ट्री डायरेक्टर पर गैर  इरादतन हत्या की FIR - Dainik Bhaskar

आपको बता दे कि इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के आश्रितों के लिए दो-दो लाख और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये मुआवजा मंजूर किया है. वहीं, बिहार सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा राशि के साथ-साथ अन्य लाभ दिये जाने का ऐलान किया है. 

Bihar Election 2020: Pm Modi And Cm Nitish Kumar Are Laying The Foundation  Stone And Inaugurating New New Projects Every Day - बिहार चुनाव के एलान से  पहले सौगातों की बारिश, पीएम

वहीं सूत्रों की माने तो बॉयलर की सफाई नहीं होने के कारण विस्फोट होने की बात कही जा रही है. बॉयलर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि बेला इंडस्ट्रियल एरिया की एक दर्जन से अधिक फैक्ट्रियों की दीवारों में दरार आ गई. कई घरों की खिड़कियों के कांच भी टूट गए और दरवाजे भी हिल जाने की बात कही जा रही है. इस हादसे में 15 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/janata-dal-united-rajya-sabha-mp-king-mahendra-passes-away/cid6112335.htm