तेजस्वी यादव के निशाने पर आए मुख्यमंत्री तो JDU ने कहा बौखला गए नेता प्रतिपक्ष

 

बिहार में उपचुनाव को लेकर प्रचार- प्रसार की प्रक्रिया को कोरोना के मद्देनजर 72 घंटे पहले ही खत्म कर दिया गया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज राजधानी पटना में पत्रकारों के साथ प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री क्या करते हैं और अपने अधिकारियों को क्या आदेश दिया यह सब उन्हें मालूम है और उनके पास है। इस पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर जबरदस्ता हमला बोला है। जदयू प्रवक्ता ने कहा उपचुनाव से पहले तेजस्वी ने हार स्वीकार कर लिया है और इसलिए ही वह इस तरह के भाषण दे रहे हैं। 

मुख्यमंत्री पर तेजस्वी के निशाना साधने के बाद जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव हार के डर से बौखला गए हैं। इसलिए वह इस तरह के भाषण दे रहे हैं। तेजस्वी को जनता पर भरोसा होना चाहिए लेकिन उन्हें इस पर भरोसा ना हो कर भ्रमजाल पर भरोसा है। नीरज कुमार ने कहा कि जनता सबकुछ देख रही है। तारापुर और कुश्श्वेरस्थान में जीत एनडीए की ही होगी। वहीं जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी तेजस्वी पर जुबानी हमला बोला है। 
उन्होंने कहा कि तेजस्वी जनता को दिग्भ्रमित करना चाहते है। अपने डर का मैसेज जनता के बीच देना चाहते है। उन्हें पता है कि उपचुनाव में उनकी जीत नहीं होने वाली है। एनडीए दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने वाली है। इसी का आभाष उन्हें हो गया है इसलिए वह कुछ भी बोल रहे हैं। 

उपचुनाव के बाद CM की अध्यक्षता में JDU की कैबिनेट मीटिंग- https://newshaat.com/bihar-local-news/jdus-cabinet-meeting-chaired-by-cm-after-byelection/cid5654876.htm