उपचुनाव के बाद CM की अध्यक्षता में JDU की कैबिनेट मीटिंग
बिहार में उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हो सकती है। दो नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आएगा। इसके बाद तीन नवंबरो को कैबिनेट की बैठक होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, 3 नवंबर बुधवार को शाम 5 बजे से संवाद में कैबिनेट की बैठक होगी। बता दें,
बताया जा रहा है कि दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर यह बैठक कई दिनों से टलती आ रही थी। अक्टूबर महीने में अंतिम बैठक 11 तारीख को हुई थी। प्रचार-प्रसार और जनसम्पर्क को लेकर सभी मंत्री फिल्ड में थे। वहीं जदयू कोटे के कई मंत्री भी व्यस्त थे। इसलिए यह बैठक अब तक नहीं हो सकी थी। वहीं अब जब 2 नवंबर तक चुनाव खत्म हो जाएगा तो मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह बैठक होगी।
चिराग करेंगे फिर से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत- https://newshaat.com/bihar-local-news/chirag-will-again-start-the-blessing-journey-said-victory/cid5654459.htm







