जानिए, क्यों तेजस्वी यादव ने पुलिस को बताया JDU कार्यकर्ता?
बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार और उनके अधिकारी पिछली बार की तरह इस बार भी चुनाव जीतने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं। पुलिस अधिकारी भी जदयू अधिकारी की तरह काम कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से ठीक 1 महीने पहले पुलिसकर्मियों को बिरौल से कुशेश्वरस्थान के बगहा में ट्रांसफर कर दिया गया है। राजद ने इस बारे में बीते 23 अक्टूबर को चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी। इसका जवाब 26 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने दिया जिसमें आयोग ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही। राजद ने बिरौल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा के खिलाफ मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।
तेजस्वी यादव ने कहा मुख्यमंत्री डरे हुए हैं। उन्हें अपने भविष्य की चिंता है। डर सता रहा है कि चुनाव कैसे जीता जाए। इसलिए इस बार भी वह साजिश रच कर चुनाव जीतना चाहते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ता के लालच में नीतीश कुमार अब निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं, इससे उनकी बौखलाहट साफ दिख रही है।
प्रिंस राज की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली हाईकोर्ट ने मांगा है जवाब- https://newshaat.com/bihar-local-news/prince-rajs-difficulties-increased-the-high-court-has/cid5652897.htm