SVU की पूछताछ से परेशान दिखे मगध विश्वविद्यालय के कुलपति, बंद कमरे में 5 घंटे तक हुआ सवाल-जवाब
बिहार के मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं उनसे एसवीयू ने पूछताछ की है। एसवीयू के कार्यालय में 5 घंटे तक चली इस पूछताछ में कुलपति ने भी सहयोग किया। बता दें कि एसवीयू ने कुलपति को पहले ही बुलाया था लेकिन वह मेडिकल छुट्टी पर चले गए थे।
वहीं दूसरी बार नोटिस मिलने पर कुलपति गोरखपुर से पटना पहुंचे और गुरुवार को एसवीयू ऑफिस पहुंचे। इसके बाद एसवीयू के डीएसपी और केस के आईओ ने सवाल-जवाब शुरू किया। इस दौरान वीसी ने कई बार खुद को निर्दोष बताया और विश्वविद्यालय के दूसरे लोगों पर फंसाने की बात कही। पांच घंटे तक चली पूछताछ से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एसवीयू ने सवालों की लंबी लिस्ट तैयार कर रखी थी।
एसवीयू की टीम ने कुलपति से पूछा कि 2 करोड़ कैश का स्त्रोत क्या है? इतनी बड़ी रकम घर में कैसे आई? ऐसे तमाम तरह के सवाल कुलपति से पूछे गए। खबरों की मानें तो कुलपति इन सवालों से परेशान होते दिखे। वहीं उन्होंने उनका जवाब देने में भी घालमेल किया। बता दें कि डॉ राजेंद्र प्रसाद के ऊपर 30 करोड़ रुपये की सरकारी राशि के दुरुपयोग करने का आरोप है। उनके यहां छापेमारी भी की जा चुकी है।
अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत!....- https://newshaat.com/bihar-local-news/will-not-get-relief-from-cold-now!bihar-in-the-grip-of-cold/cid6282701.htm