पटना हाई कोर्ट के जज और कर्मी कोरोना संक्रमित, मंगलवार से कामकाज वर्चुअल

 

बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. वहीं पटना से एक बड़ी खबर सामने आई हैं कि पटना हाईकोर्ट के कुछ जज और कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. अब इसको देखते हुए मंगलवार से हाईकोर्ट में कामकाज वर्चुअल तौर पर ही होगा. वैसे बता दे कोर्ट ने पूर्व में भी सुनवाई के दौरान मौखिक रूप से कहा था कि कोरोना के नए वैरिएंट के मद्देनजर हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना अभी गया नहीं है.

वैसे कोरोना की बात करे तो बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 352 केस सामने आए हैं. इनमें से 142 केस पटना में मिले. पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज और पटना हॉस्पिटल के 87 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि, ज्यादातर को लक्षण नहीं हैं. या हल्के लक्षण हैं. 
 

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/will-there-be-a-lockdown-in-bihar/cid6161809.htm