Breaking News: राकेश टिकैत 10 जनवरी को आएंगे पटना, गुरुद्वारे में टेकेंगे माथा 

 

एक साल से ज्यादा वक्त तक गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के साथ डटे रहे राकेश टिकैत अब मुजफ्फरनगर स्थित अपने घर लौट गए हैं. गाजीपुर बॉर्डर से आंदोलनकारी किसानों के आखिरी जत्थे के साथ रवाना हुए राकेश टिकैत मेरठ पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. वहीं सूत्रों की माने तो राकेश टिकैत जल्द ही पटना आ सकते है. 

आपको बता दे कि बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने ये जानकारी दी हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, राकेश टिकैत 10 जनवरी को बिहार की राजधानी पटना आने वाले हैं. पटना आने के बाद राकेश टिकैत गुरुद्वारे में माथा टेकेंगे. इतना ही नहीं राकेश टिकैत विक्रम, पाली या बाढ़ में किसानों की सभा करेंगे.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/manjhi-statement-said-leaders-officers-all-drink-alcoho/cid6040258.htm