बिहार में आज से बस में सफर करना हुआ महंगा, 18 से 20 फीसदी बढ़ा किराया
बिहार में आज से बस में सफर करना महंगा हो गया है. आज से बस में सफर करने वालों को 18 से 20 फीसदी अधिक किराया देना होगा. जी हां बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने आज से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया है. वैसे बता दे अब रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को बढ़े हुए बस किराये के साथ यात्रा करनी होगी.
आपको बता दे कि परिवहन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, साधारण बस सेवा के लिए अब प्रति किलोमीटर डेढ़ रुपये जबकि डीलक्स बस सेवा के लिए प्रति किलोमीटर 1.70 रुपये की दर से बस का किराया देना होगा. वहीं, डीलक्स एसी बस के लिए प्रति किलोमीटर दो रुपये और वोल्वो बस, मर्सिडीज या उसके समतुल्य बस सर्विस के लिए ढाई रुपये प्रति किलोमीटर तक का किराया लोगों को चुकाना होगा.
Read more at: https://newshaat.com/bollywood/katrina-vicky-returned-to-mumbai-for-the-first-time-after/cid6027334.htm