शादी के बाद पहली बार मुंबई लौटे कैटरीना- विक्की, मांग में सिंदूर, लाल कलर का चूड़ा पहने नजर आई एक्ट्रेस
कटरीना कैफ और विक्की कौशल अब पति-पत्नी बन चुके हैं. 9 दिसंबर को शादी के बाद दोनों दूसरे ही दिन हनीमून पर रवाना हो गए थे. अब कपल हनीमून से मुंबई लौट चुका हैं. दोनों की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. कैटरीना कैफ इस दौरान पिंक कलर के सूट में नजर आईं तो विक्की कौशल शर्ट-पैंट में नजर आए.

आपको बता दे कि तस्वीर में कैटरीना कैफ पीच कलर के सलवार सूट में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. कैट ने लाल कलर का चूड़ा, मंगलसूत्र और सिंदूर लगाए नजर आई. जबकि विक्की ने क्रीम कलर का शर्ट और पैंट पहना हुआ है. वहीं ये कपल साथ में काफी खुश लग रहे है. वैसे बता दे राजस्थान में रॉयल स्टाइल में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद कटरीना और विक्की हर दिन अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर रहे हैं. मेहंदी, हल्दी, सात फेरे से लेकर तमाम तस्वीरें हर तरह छाई हुई है.
Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/special-status-deputy-cm-and-minister-strike-against-cm-nit/cid6027000.htm







