जोधपुर में दो समुदायों के बीच इस्लामिक झंडा फहराने को लेकर हिंसक झड़प, शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद

 

जोधपुर में सोमवार की देर रात को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई जिसकी वजह से पूरे इलाके में अबतक तनाव का माहौल है. दरअसल, स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर इस्लामिक झंडा फहराने और बैनर लगाने की बात को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद शुरू हुआ और दोनों तरफ से पत्थरबाजी और मारपीट की गई जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. घटना के बाद पूरे इलाके में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं और पुलिस लगातार गश्त लगा रही है. 

आपको बता दें कि जोधपुर के जालोरी गेट के चौराहा पर मौजूद स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और ईद से जुड़े बैनर लगाने से विवाद की शुरुआत हुई थी. इसके अलावा ईद की नमाज को लेकर चौराहे तक लाउडस्पीकर लगाने‌ को लेकर नाराज लोगों का हुजूम जमा हो गया. इस दौरान हिंदू लोगों ने नारेबाजी करते हुए झंडे बैनर हटा दिए. इस दौरान इसका विरोध भी हुआ. वहीं, फिर दूसरा पक्ष भी सक्रिय हो गया और चौराहे पर कई गाड़ियों के कांच फोड़ दिए गए. फिर पथराव हुआ. भीड़ ने लाउडस्पीकर लगाए हुए उतार दिए

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने भी उपद्रवियों को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. पुलिस ने जालोरी गेट से ईदगाह रोड पर आंसू गैस के गोले दागे. देखते-देखते भारी संख्या में जाब्ता तैनात किया गया. दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए. पुलिस ने देर रात पूरा इलाका खाली करवा लिया. इतना ही नहीं इस हिंसा के बाद जिले और शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. 

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/Chief-Minister-Nitish-met-the-worshipers-at-Gandhi-Maidan/cid7312280.htm