Movie prime

पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश ने की नमाजियों से मुलाकात, प्रशांत किशोर के सवाल पर साधी चुप्पी

 

देश में आज ईद मनायी जा रही है. वहीं पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज सुबह आठ बजे से अदा की गई.  इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी समेत कई अधिकारी भी गांधी मैदान पहुंचे. बता दे इस बार ईद को लेकर काफी तैयारी की गयी है क्योंकि कोरोना की वजह से पिछले दो साल से गांधी मैदान में कार्यक्रम नहीं हुआ था. 

nitish


आपको बता दें कि गांधी मैदान में नमाजियों का आगमन गेट नंबर 5, 7 एवं 10 से किया गया और वाहन के साथ आने वाले नमाजियों के वाहनों का प्रवेश गेट नंबर 5 और 7 से हुआ.  इन वाहनों की पार्किंग गेट नंबर 5 व 7 के बीच बैरिकेडिंग से की गई. इतना ही नहीं गांधी मैदान में पुलिस अधीक्षक, यातायात की निगरानी में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. 

xc

मुख्यमंत्री नीतीश ने इस दौरान कहा कि, बिहार में अमन चैन कायम रहे, यही दुआ है. हम सब मिलकर हर त्योहार मनाते रहे हैं. दो साल बाद यहां ईद की नमाज हो रही है. यह सब देखकर अच्छा लग रहा है. नीतीश कुमार से जब प्रशांत किशोर की सियासी पारी शुरू करने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली और हाथों से सवाल को दरकिनार कर चले गए.