दिल्ली में एक बार फिर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना

 

दिल्ली में  कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है. इसको देखते हुए एक बार फिर वहां मास्क की वापसी हो गई है. बुधवार को हुई डीडीएम की बैठक में ये फैसला लिया गया कि दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य होगा. अब दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

आपको बता दे कि डीडीएम की बैठक में फैसला हुआ है कि कोरोना के चलते अब स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे. हालांकि, स्कूलों के लिए अलग से एसओपी जारी की जाएगी. इसमें कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया जाएगा. साथ ही सार्वजनिक जमावड़ों पर नजर रखी जाएगी. वैसे कोरोना की बात करें तो देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26% केस बढ़े हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 632 नए केस सामने आए. इससे पहले सोमवार को 501 केस सामने आए थे. 

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/Shock-to-Bihar-policemen-if-they-get-injured-or-die-in-the/cid7194349.htm