Movie prime

बिहार पुलिसकर्मियों को झटका, ड्यूटी के दौरान घायल होने या मृत्यु होने पर उन्हें नहीं मिलेगा पूरा खर्च

 

नीतीश सरकार ने पुलिसकर्मियों को एक बड़ा झटका दे दिया है. अब राज्य के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के दौरान घायल होने या मृत्यु होने पर इलाज का पूरा खर्चा उन्हें नहीं मिलेगा. जी हां बिहार में अब पुलिसकर्मियों को इलाज के बाद अन्य सरकारी कर्मियों की तरह सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम की दरों के मुताबिक ही राशि का भुगतान किया जाएगा. इसका मतलब यदि दर से ज्यादा राशि इलाज पर खर्च होती है तो बाकी राशि का भुगतान पुलिसकर्मियों को करना होगा.

Bihar News: अब ड्यूटी के दौरान फोन पर बात नहीं कर सकेंगे पुलिसकर्मी, जानें  वजह | Now policemen will not be able to talk on the phone use electronic  device while on

आपको बता दे कि पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग के माध्यम से इलाज के पूरे खर्च की प्रतिपूर्ति का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजा था, मगर वह मंजूर नहीं हो सका. विभाग ने वर्ष 2015 और 2017 के दो संकल्पों का जिक्र करते हुए आन ड्यूटी जख्मी या मृत पुलिसकर्मियों को अन्य सरकारी कर्मियों की तरह ही चिकित्सा में व्यय की गई राशि का नियमानुसार भुगतान की सलाह दी है. वैसे बता दे स्वास्थ्य विभाग में संशोधन प्रस्ताव खारिज होने पर पुलिस मुख्यालय ने अपने सभी इकाइयों के साथ रेंज और जिलों को पत्र लिखकर इस बारे में सूचित कर दिया है.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/Bhagalpur-MP-Ajay-Mandal-accused-of-abusing-and-collecting/cid7194078.htm