अखिलेश का CM पर तंज, कहा- हमारे फोन टैप हो रहे हैं और शाम को खुद रिकॉडिंग सुनते है योगी 

 

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर CM योगी पर बड़ा आरोप लगाया है. अख‍िलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि हमारे फोन टैप हो रहे हैं और शाम को खुद सीएम योगी उसकी रिकॉडिंग सुनते हैं.

आपको बता दे कि अखिलेश यादव रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमारे सभी का फोन टैप किया जा रहा है. मुख्यमंत्री खुद शाम को कुछ फोन कॉल सुनते हैं. मुख्यमंत्री के इशारे पर फोन टैपिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि आईएएस मतलब इन्विज़िबल आफ्टर सरकार होता है. यही सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं.

वैसे इससे पहले भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोज़गार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं…यूपी के लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है. यूपी वाले कह रहे हैं अगर कोई ‘उप-योगी’ है; तो ‘मुख्य-योगी’ कौन है. ‘यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा’.”

Read more at: https://newshaat.com/national-news/pm-modi-up-yogi-is-very-useful-but-akhilesh-taunt/cid6056964.htm