CM योगी ने मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम बदलकर किया जनरल बिपिन रावत  

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने एक बार फिर बड़ा फैसला लेते हुए मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम बदलने का निर्णय लिया है. जी हां अब मैनपुरी का सैनिक स्कूल शहीद जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने देश के पहले सीडीएस को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि युवाओं को जनरल रावत से प्रेरणा मिलेगी.

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है कि, देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनरल बिपिन रावत की शहादत को नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम 'जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल' करने का निर्णय किया है. 

वैसे बता दे कि पिछले दिनों हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत अपनी धर्मपत्नी और 11 अन्य सैनिक के साथ शहीद हो गए थे. मुख्यमंत्री ने बिपिन रावत को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए. उनके सराहनीय योगदान के चलते उन्हें तीनों सेनाओं का दायित्व सौंपा गया था. जनरल बिपिन रावत के नाम से अब मैनपुरी जनपद की पहचान पूरी दुनिया में होगी. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/pm-modi-met-president-kovind-expressed-concern/cid6182396.htm