मायावती का ऐलान, उत्तराखंड में उनकी पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव 
 

 

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ है. वहीं चुनाव को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को भाजपा व सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सड़कों पर उतरने से नहीं सत्ता परिवर्तन से सविधान बचेगा. बसपा संविधान बचाने और दलितों पिछड़ों के हक़ के लिए लड़ रही है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीएसपी अकेले दम पर शानदार जीत हासिल करेगी और उत्तराखंड में उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगा. 

आपको बता दे कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘भाजपा वाले कहते हैं कि अपराध नहीं होते, लेकिन कोई दिन ऐसा नहीं बीतता, जब यूपी में अपराध न होता हो. भाजपा वाले मीडिया को मैनेज कर लेते हैं.’ इतना ही नहीं अखिलेश यादव और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा पर बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘वो दोनों गठबंधन कर भी लें तो भी कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला.’ 

मायावती ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन करने वाले लोग जो विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं, अभी विजय मिली भी नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा की पिछली सरकार में गुंडागर्दी होती थी. चंदौली में सपा ने कैसे कानून हाथ में लेकर पुलिस के साथ बुरा व्यहवार किया, जनता से छुपा नहीं है. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/former-chairman-of-shia-central-waqf-board-wasim-rizvi/cid5948123.htm