अमित शाह की रैली में जय श्रीराम के नारे लगाने वाले मुस्लिम युवक को मिली सुरक्षा 
 

 

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दो दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में जय श्रीराम के नारे लगाने वाले मुस्लिम युवक अहसान राव को जिला पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है. पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि पिछले दिनों सहारनपुर में आयोजित रैली में अहसान राव नामक व्यक्ति ने कुछ नारेबाजी की थी जिसके बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं. इस संबंध में अहसान राव ने सहारनपुर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी.

आपको बता दे कि बीजेपी समर्थक माने जाने वाले अहसान राव ने बताया कि उनके नारे लगाने से नाराज कुछ कट्टरपंथी रंजिश रखने लगे थे, जिसकी वजह से उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी. जय श्रीराम का नारा लगाने वाले अहसान राव ने मीडिया के सामने आकर कहा, ‘देखिए भगवान राम हमारे पूर्वज हैं और हम सभी श्रीराम के वंशज हैं. मुझे जय श्रीराम बोलने में या भारत माता की जय बोलने में कोई दिक्कत नहीं है. जिस मुल्क में हम रह रहे हैं उसकी जय-जयकार करनी चाहिए.’

Read more at: https://newshaat.com/national-news/haryana-government-made-a-big-change-in-the-age-of-drinking/cid6091033.htm