'ओमीक्रोन' के लिए दिल्ली सरकार होने लगी तैयार, लोक नायक अस्पताल में होगा नए वेरिएंट संक्रमितों का इलाज
अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में सरकार ने दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल को इस नए वेरिएंट से संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों के इलाज के लिए समर्पित अस्पताल के रूप में नामित किया है. मतलब की अगर दिल्ली में ओमिक्रोन वेरिएंट का कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसका इलाज लोकनायक अस्पताल में ही होगा.
आपको बता दे कि दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने वाले तीन लोग चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका से ही लौटने वाले 2 लोग बेंगलुरू में भी कोविड पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि, इनमें से किसी में भी अभी तक ओमिक्रोन स्ट्रेन की पुष्टि नहीं हुई है. फ़िलहाल इन मामलों की जांच चल रही हैं.
बता दे कोरोना का नया वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ WHO द्वारा नामित 5वां ‘वेरिएंट' है, जिसे पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पहचाना गया था. अन्य 4 अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा वेरिएंट हैं. हालांकि, WHO ने कहा है कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह वेरिएंट कितना ज्यादा संक्रामक या गंभीर बीमारी का कारण बनता है, लेकिन भारत के सभी राज्यों ने इस स्थिति से निपटने के प्रयासों को तेज कर दिया है.
Read more at: https://newshaat.com/top-stories/parag-aggarwal-became-the-new-ceo-of-twitter/cid5874635.htm