ओवैसी को केंद्र सरकार को चेतावनी, कहा- NPR, NRC कानून आई तो हम एक और नया 'शाहीन बाग' खड़ा कर देंगे
 

 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर सरकार नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (NPR) और नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न्स (NRC) कानून लाएगी तो हम एक और नया 'शाहीन बाग' खड़ा कर देंगे. 

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मैं पीएम मोदी और बीजेपी से सीएए को कृषि कानूनों की तरह वापस लेने की अपील करता हूं क्योंकि ये संविधान के खिलाफ है. अगर वे एनपीआर और एनआरसी पर कानून बनाएंगे तो हम सड़कों पर उतरेंगे और यहां एक और शाहीन बाग बनेगा. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से CAA वापस लेने की अपील भी की. उन्होंने कहा, "मैं पीएम मोदी और बीजेपी से कृषि कानूनों की तरह CAA भी रद्द करने की अपील करता हूं क्योंकि यह संविधान के खिलाफ है."

लखनऊ: किसानों की महापंचायत जारी, राकेश टिकैत ने कहा- एमएसपी एक बड़ा सवाल- https://newshaat.com/national-news/lucknow-farmers-mahapanchayat-continues/cid5799936.htm