तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादशा: वरुण सिंह का आज सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

 

एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का आज भोपाल में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके भाई और बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. बेटे की अंतिम विदाई पर पिता काफी भावुक हो उठे. वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने शहीद कैप्टन को सलामी दी. वैसे बता दे तीनों सेनाओं- जल, थल और नभ के अधिकारियों ने भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की. इस दौरान पूरे सैन्य सम्मान के साथ कैप्टन को अंतिम विदाई दी गई.

आपको बता दे कि 8 दिसंबर को कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था. उसी हादसे में वरुण सिंह बचे और उस गमगीन माहौल में उम्मीद की एक किरण जागी. लेकिन बुरी तरह घायल वरुण सिंह को पहले वेलिंगटन और उसके बाद बेंगलुरु कमांड अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

वहीं वरुण सिंह 7 दिन तक अस्पताल में रहे, डॉक्टरों ने दिन रात एक कर दिए लेकिन इस जांबाज़ को बचाया नहीं जा सका. 15 दिसंबर को एयरफोर्स ने ये दुखभरी खबर देश के साथ साझा की. वरुण सिंह के पार्थिव शरीर को बेंगलूरु से भोपाल लाया गया है जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/not-a-single-death-due-to-lack-of-oxygen/cid6046719.htm