पंजाब में 'लिंचिंग' को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, BJP ने याद दिलाया पुराने दिन 

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। फर्क बस इतना है कि हर बार की भांति इस बार मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई या हिंदुत्व का नहीं बल्कि इस बार राहुल गांधी ने मॉब लिंचिंग को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। मालूम हो कि हाल ही में पंजाब और कुछ अन्य जगहों पर भीड़ के द्वारा कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डालने (लिंचिंग) की घटनाएं हुई हैं। इस पर बोलते हुए राहुल गांधी ने यह सीधा आरोप लगाया है कि 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में नहीं आता था। ऐसे में सबसे पहले जान लीजिए कि मॉब लिंचिंग किसे कहते हैं। दरअसल, किसी ऐसी भीड़ द्वारा धार्मिक, रंगभेद, जाति, लिंग, जन्मस्थान, भाषा सहित कई ऐसे ही आधार पर किसी की हत्या कर देना मॉब लिंचिंग कहलाता है। 



राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, " 2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में भी नहीं आता था। " राहुल गांधी के इतने बड़े आरोप पर भाजपा चुप कैसे बैठती। भाजपा की ओर से आईटी टीम के प्रभारी अमित मालवीय ने मोर्चा संभाला। राहुल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्होंने राजीव गांधी के चर्चित बयान वाला वीडियो शेयर किया जिसमें राजीव गांधी कहते हैं कि जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती थोड़ी हिलती है।

अमित मालवीय ने यह वीडियो साझा करते हुए लिखा, " मिलिए, मॉब लिंचिंग के जन्मदाता, राजीव गांधी से, जो सिखों के जनसंहार को सही ठहरा रहे हैं। कांग्रेस के लोग सड़कों पर उतरे, 'खून का बदला खून से लेंगे' के नारे लगाए गए, महिलाओं से रेप किया गया, सिखों के गले में जलते टायर डाल दिए गए, जले हुए शवों को नालों में बहा दिया गया।" 

राहुल गांधी का PM पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री मोदी सदन में नहीं आते- https://newshaat.com/politics/rahul-gandhi-said-pm-modi-does-not-come-to/cid6026386.htm