भारत में होगा आईपीएल 2022 का आयोजन, सौरव गांगुली ने इस बात का किया ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही किया जाएगा. लेकिन इस दौरान दर्शकों के जाने पर पाबंदी होगी. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से आईपीएल का आयोजन यूएई या अन्य किसी देश में हो सकता है, लेकिन अब ये साफ़ हो गया है कि आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही किया जाएगा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के मैचों का आयोजन मुंबई के तीन स्टेडियमों- वानखेड़े, डीवाई पाटिल और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में किया जाएगा. इसके साथ ही बोर्ड सूत्रों ने बताया है कि अगर जरूरत पड़ी तो कुछ मैचों का आयोजन पुणे में भी किया जा सकता है. पिछले साल BCCI ने आईपीएल का आयोजन भारत में ही किया था. लेकिन तब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण इसे 29 मैचों के बाद ही रोकना पड़ा था. फिर सितंबर-अक्टूबर में इसे यूएई में पूरा किया गया था.
Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/i-am-the-lamp-of-ram-vilas-not-the-lantern-chirag-paswan/cid6291462.htm