Movie prime

मैं लालटेन का नहीं रामविलास का चिराग हूं - चिराग पासवान

 
XCXC

लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने JDU के उस आरोप का कड़ा प्रतिवाद किया है जिसमें उन्हें लालटेन का चिराग कहा गया. उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि मैं अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान का चिराग हूं. 

आपको बता दे कि चिराग पासवान ने JDU के नेताओं की उनपर तथा उनकी पार्टी पर की जा रही टिप्पणी पर मुस्कुराते हुए कहा कि मैं तो सत्ता में बैठे लोगों की परिस्थिति को लेकर आईना दिखलाता रहता हूं, पर उन्हें बुरा लगता है तो मैं क्या करूं. उन्होंने कहा कि चिराग वहीं पहुंचता है जहां सरकार की विफलता होती है.

लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि सारण जिले में शराब से हुई मौत पर दुख जताते हुए चिराग पासवान आज पीड़ित परिवार से मिलने छपरा गयें. वहां जाने से पूर्व पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून के विरोध में जहरीली शराब बनाने का काम शुरू हो गया है. लेकिन दुख और हैरानी की बात यह है कि राज्य सरकार अभी तक इस काम में लगे किसी गिरोह को नहीं पकड़ पायी है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब यही है कि ऐसे गिरोह को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. चिराग पासवान ने कहा कि अपनों को खोकर रोती-बिलखती माताओं एवं बहनों को देखकर, मुझे काफी पीड़ा होती है. मैं तो अब इसे मौत नहीं हत्या मानता हूं.

ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसी घटनाऐं सरकार के निकम्मापन के कारण घट रही हैं. उन्होेंने कहा कि जबतक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नीतीश कुमार रहेंगे तबतक ऐसी घटनाऐं रूकने वाली नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाऐं और शराब कांड से राज्य के लोग अब अपनी सुरक्षा के प्रति भी आश्वस्त नहीं हैं. चिराग पासवन ने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ वादा करना जानते है. ऐसे में उनसे बिहारियों के सपने पूरे किए जाने की उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने याद दिलाया कि आज तक उनके कार्यकाल में एक भी उस दलित परिवार के सदस्य को नौकरी नहीं दी गयी जिनके परिजन की हत्या हुई. जबकि नौकरी दिये जाने की घोषणा खुद मुख्यमंत्री ने की थी.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/jdu-released-the-list-of-26-candidates/cid6289682.htm