Movie prime

UP चुनाव में JDU और BJP की राहें अलग, JDU ने 26 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी

 
XCX

बिहार में चल रहे सियासी घटनाक्रम के साथ-साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर JDU और BJP में गठबंधन पर सहमति नहीं बनी है. JDU अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.  चरणवार तरीके से उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी की गई है. बता दे JDU के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि चरणवार उम्मीदवारों की सूची जारी होगी. फ़िलहाल 26 सीटों की पहली सूची जारी हुई है.

sds

आपको बता दे कि JDU ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर आरसीपी सिंह को कहा था कि वे BJP से बात करें. RCP सिंह को पार्टी के उम्मीदवारों के नाम और वे किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, उसकी सूची भी दी गई थी.

JDU released the first list of candidates, RCP's efforts went in vain | JDU  ने जारी की 26 सीटों की पहली सूची, RCP की कोशिश बेकार गई - Dainik Bhaskar

लेकिन JDU यूपी प्रभारी केसी त्यागी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और धर्मेंद्र प्रधान से बात की, लेकिन बात नहीं बनी. नतीजा ये रहा कि JDU को अब अकेले ही चुनावी मैदान में उतरना होगा. पार्टी ने 51 प्रत्याशियों की सूची भी तैयार कर ली है. आज 26 सीटों की पहली सूची जारी हुई है.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/chirag-taunt-on-cm-nitish/cid6289335.htm