वैष्णो देवी यात्रा के लिए अब बुकिंग केवल ऑनलाइन

 

वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ के बाद अधिकारियों ने सुरक्षाकर्मियों की पूरी तैनाती के साथ व्यवस्था कड़ी कर दी और मंदिर परिसर में किसी भी तरह की भीड़भाड़ को रोकने के लिए कई कदमों की घोषणा की हैं. वहीं भगदड़ के बाद श्राइन बोर्ड ने फैसला किया है कि यात्रा के लिए बुकिंग केवल ऑनलाइन ही की जा सकेगी. 

आपको बता दे कि जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में नववर्ष के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा घायल हो गए. वहीं भगदड़ की घटना पर श्राइन बोर्ड की सफाई भी सामने आई थी. श्राइन बोर्ड ने कहा था  कि तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ 'तीर्थयात्रियों के दो समूहों के बीच झगड़े के कारण हुई.'' श्राइन बोर्ड ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि महामारी के मद्देनजर 50 हजार की क्षमता के मुकाबले केवल 35,000 श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति दी गई थी. फ़िलहाल बोर्ड लगातार स्थिति की निगरानी कर रही है. 

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/patna-high-court-judges-and-personnel-corona-infected/cid6162547.htm