Movie prime

पटना हाई कोर्ट के जज और कर्मी कोरोना संक्रमित, मंगलवार से कामकाज वर्चुअल

 

बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. वहीं पटना से एक बड़ी खबर सामने आई हैं कि पटना हाईकोर्ट के कुछ जज और कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. अब इसको देखते हुए मंगलवार से हाईकोर्ट में कामकाज वर्चुअल तौर पर ही होगा. वैसे बता दे कोर्ट ने पूर्व में भी सुनवाई के दौरान मौखिक रूप से कहा था कि कोरोना के नए वैरिएंट के मद्देनजर हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना अभी गया नहीं है.

Alleged Assault On Judicial Officer: Patna High Court Take Suo Moto  Cogniznace, Directs DGP To Submit Action Taken Report

वैसे कोरोना की बात करे तो बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 352 केस सामने आए हैं. इनमें से 142 केस पटना में मिले. पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज और पटना हॉस्पिटल के 87 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि, ज्यादातर को लक्षण नहीं हैं. या हल्के लक्षण हैं. 
 

6 relatives of Delhi patient have coronavirus, students of Noida school  safe | The News Minute

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/will-there-be-a-lockdown-in-bihar/cid6161809.htm