मलयालम गीतकार बिचू तिरुमला का 80 वर्ष की उम्र में निधन

 

मलयालम गीतकार बिचू तिरुमला ने दुनिया को अलविदा कह दिया. खबरों की मानें तो 80 साल के बिचू को दिल का दौरा पड़ने के बाद एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली. वे बुधवार से वेंटिलेटर सपोर्ट पर चल रहे थे. बता दें कि उनका पूरा नाम बी शिवकुमारन नायर था. 

आपको बता दे कि बिचू तिरुमला ने 400 से अधिक फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं. तिरुमाला ने मलयालम सिनेमा में 5,000 से अधिक गीतों का योगदान दिया है. उनका जन्म चेरथला में 13 फरवरी, 1941 को सीजे भास्करन नायर और सस्थमंगलम पट्टनिकुन्नू वीटिल परुकुट्ट्यम्मा के घर हुआ था. तिरुमला, तिरुवनंतपुरम जाने के बाद बिछु तिरुमाला हो गए. वैसे बता दे साल 1962 में उन्होंने इंटर-यूनिवर्सिटी रेडियो ड्रामा प्रतियोगिता में ‘बल्लाथा दुनियाव’ नाटक लिखा और अभिनय किया. इसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान हासिल किया.  

Read more at: https://newshaat.com/top-stories/13-years-of-26-11-attacks/cid5826437.htm