Movie prime

पिंडदान करने राजस्थान से बिहार आए 3 लोगों की मौत, रोहतास में ट्रक से टकराई बस

 
बिहार में अलग-अलग हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। रोहतास में जहां राजस्थान से गया जा रहे लोगों से भरी बस ट्रक से टकरा गई और इसमें 3 लोगों की जान चली गई। वहीं बेगूसराय में काम से लौट रहे 3 युवकों को ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें एक ने मौके पर और बाकी दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र में जीटी रोड फोरलेन पर सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि सभी यात्री राजस्थान के झालावड़ जिले के रहने वाले है और पिंडदान के लिए गया जा रहे थे। बस ड्राइवर को नींद आने से ये हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस ट्रक में पीछे से फंस गई।
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद पुलिस ने क्रेन को बुलाकर बस को ट्रक से निकाला।
सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जाते हैं। मृतकों की पहचान बालू सिंह (61), नरेंद्र सिंह (50) और गोरधन सिंह (52) के रूप में हुई हैं। जबकि घायलों में जालिम सिंह, नुम्मू कुंअर, फतेह सिंह, नारायण सिंह, ब्रजराज सिंह, नेपाल सिंह, राजेंद्र सिंह और कई महिलाएं शामिल हैं।
चेनारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि सबराबाद में जीटी रोड फोरलेन पर टाटा मोटर्स के ठीक सामने ट्रक और बस की टक्कर में तीन की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। एनएचएआई की क्रेन की मदद से बस को हटाया गया है। पुलिस ने बस और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया है।