कश्मीर में सड़क हादसा, बिहार के 9 लोगों की मौत
Mar 29, 2024, 16:24 IST

इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सभी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं और मजदूरी करने कश्मीर गए थे।
जानकारी के मुताबिक, सभी लोग बिहार के बगहा के रहने वाले थे और रोजी-रोजगार के सिलसिले में कश्मीर में रहते थे। सभी मजदूर एक गाड़ी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे इसी दौरान रामबन इलाके में उनकी बोलेरो 300 फीट गहरी खाई में गिर गई।
इस हादसे में बोलेरो सवार बिहार के 9 मजदूरों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। फिलहाल पुलिस हादसे में मौत के शिकार हुए मजदूरों की शिनाख्त में जुटी है।