
बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैं. यहां अभ्रक की एक अवैध खान धंसने से 5 मजदूर उसमें दब गए. इनमें से एक महिला मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये सभी लोग अवैध खान से अभ्रक निकालने में जुटे थे, जब खदान में बनी चाल अचानक से धंस गई और सभी लोग उसी में फंस गए.
आपको बता दे कि नवादा जिले में बड़ी तादाद में अवैध खनन के जरिए अभ्रक निकाला जाता है. खनन के लिए खतरनाक घोषित किए जा चुके खदानों को बंद किया जा चुका है, इसके बावजूद वहां अवैध तरीके से खनन होता है। इतना ही नहीं अवैध खनन के दौरान हुए हादसे में जिस महिला मजदूर की मौत हुई है उसकी पहचान चिंता देवी के तौर पर की गई है. चिंता देवी की उम्र 18 साल बताई जा रही है. इस हादसे में कितने लोगों के दबने की आशंका है इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आधा दर्जन मजदूर उस खदान में खनन कर रहे थे जहां यह हादसा हुआ.
Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/Big-initiative-of-Bihar-government-now-people-up-to-59-year/cid7185714.htm