Movie prime

बिहार में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव का ऐलान, 30 मई को मतदान

 

जदयू के राज्यसभा सदस्य किंग महेंद्र प्रसाद के निधन से खाली हुई सीट पर निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी. जी हां निर्वाचन आयोग के मुताबिक 30 मई को मतदान होगा और उसी शाम तक परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. इतना ही नहीं उपचुनाव के लिए 12 मई को अधिसूचना जारी होगी. 19 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और 20 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 23 मई होगी.

UP 13 seats upchunav big update | यूपी की इन सीटों पर अभी नहीं होगा  उपचुनाव, चुनाव आयोग के ऐलान के बाद आई बड़ी खबर | Patrika News

आपको बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के सांसद और उद्योगपति डॉ महेंद्र प्रसाद का लंबी बीमारी के बाद दिल्‍ली के एक निजी अस्‍पताल में 81 साल की उम्र में निधन हो गया था. यह सीट दिसंबर 2021 से खाली थी. इसका कार्यकाल अप्रैल 2024 तक का है. चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए वरिष्‍ठ अधिकारी को नियुक्‍त करने का निर्देश दिया है. उपचुनाव के समय कोरोना संबंधी गाइडलाइंस का पालन करने को भी कहा है.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/Is-there-going-to-be-a-reshuffle-in-the-Bihar-cabinet-soon/cid7337530.htm