Movie prime

अग्निपथ योजना को लेकर संजय जायसवाल, विनय बिहारी और रेनू देवी पर हमला

 

सरकार की तरफ से सेना बहाली की नीति बदले जाने को लेकर लगातार उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. प्रदर्शन के तीसरे दिन आज सुबह से ही बिहार के सभी जिलों में छात्र उग्र आंदोलन करते नजर आ रहे हैं. रेलवे के बाद अब प्रदर्शनकारी छात्र सड़क पर भी उतर गए हैं. वहीं ताजा जानकारी के अनुसार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर हमला हुआ है. वहीं बीजेपी विधायक विनय बिहारी के गाड़ी का शीशा प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया है.

Hijab issue is being unnecessarily raised says Dr. Sanjay Jaiswal | डॉ.  संजय जायसवाल का बड़ा बयान, कहा-हिजाब मामले को बेवजह दिया जा रहा है तूल |  Hindi News, Bihar

आपको बता दें कि बेतिया में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर उपद्रवियों ने निशाने पर लिया, ऐसी सूचना है कि संजय जायसवाल के घर पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा. इधर, बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास में भी तोड़फोड़ और पथराव की सूचना है. 

Deputy CM Renu Devi disagrees with CM Nitish on population control law  |जनसंख्‍या नियंत्रण कानून पर CM नीतीश से डिप्टी CM रेणु देवी असहमत, कही ये  बड़ी बात| Hindi News, राजनीति

वैसे बता दें अग्निपथ के खिलाफ बिहार, यूपी, उत्‍तराखंड, झारखंड, मध्‍य प्रदेश, हिमाचल, जम्‍मू-कश्‍मीर, राजस्‍थान, हरियाणा और दिल्‍ली -एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्‍सों में कल दिन भर प्रदर्शन और उपद्रव होता रहा. आज भी सुबह से बिहार में प्रदर्शन शुरू हो गया है. बिहिया स्‍टेेशन पर जमकर पत्‍थरबाजी हुई है. उपद्रव‍ियों ने स्‍टोर रूम में आग लगा दी.

Agnipath Scheme Protest Updates: नवादा स्‍टेशन पर रेलवे ट्रैक पर हंगामा करते युवक। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

इतना ही नहीं लखीसराय में विक्रमशि‍ला एक्‍सप्रेस और समस्‍तीपुर में लोहित एक्‍सप्रेस की बोगियों में आग लगा दी गई हैै. कल सौ से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था. उपद्रव को लेकर करीब दो दर्जन एफआईआर दर्ज की गई हैं. इस बीच सरकार लगातार युवाओं को 'अग्निपथ' योजना के फायदे समझाने में जुटी है.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/Ruckus-continues-over-Agneepath-scheme-protesters-set-fire/cid7845449.htm