Movie prime

आंध्र प्रदेश की केमिकल फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, बिहार के 4 मजदूर समेत 6 की मौत

 

आंध्र प्रदेश की केमिकल फैक्ट्री में बीती रात बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई और 13 जख्मी हो गए. इसमें 4 मजदूर बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं. हादसे में 13 मजदूर घायल हुए हैं.  जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. 

Chemical factory boiler explodes in Bahadurgarh Haryana । हरियाणा के  बहादुरगढ़ में केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 3 की मौत, 26 घायल - India TV  Hindi News

आपको बता दे इस फैक्ट्री में नाइट्रिक एसिड और मोनोमिथाइल के रिसाव के कारण आग लगी और फिर धमाका हो गया. इस धमाके में 6 लोगों की मौत की पुष्टि स्थानीय पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने की है.13 लोगों के घायल होने की भी खबर है. केमिकल फैक्ट्री एलुरु के ओक्किरेड्डीगुडम में स्थित है. जिन मजदूरों की मौत हुई है उनकी पहचान कर ली गई है. बिहार के सभी 4 मजदूर नालंदा जिले के रहने वाले हैं. इनकी पहचान कारू रविदास, मनोज कुमार, सुभाष रविदास और हरदास रविदास के तौर पर हुई है.

Read more at: https://newshaat.com/top-stories/Prime-Minister-Narendra-Modi-inaugurated-the-Prime-Minister/cid7146061.htm