प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर में बने प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने सबसे पहले टिकट भी खरीदा फिर झलक लेने के लिए अंदर गए. वैसे बता दे इस संग्रहालय में अब तक के सभी पूर्व और भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों से जुड़ी चीजों को सहेजा गया है. इससे पहले इसे नेहरू मेमोरियल के नाम से जाना जाता था.

आपको बता दे कि इसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय से ट्वीट करके जानकारी दी गयी कि, आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन हो रहा है और यह देश के प्रधानमंत्रियों के जीवन व योगदानों के जरिए आजादी के बाद के भारत की कहानी बयां करते हैं.

वैसे बता दे केंद्र सरकार ने इसके प्रस्ताव को साल 2018 में मंजूरी दी थी. वहीं 4 साल के भीतर म्यूज़ियम बनकर तैयार हो गया. तीन मूर्ति भवन के परिसर में करीब 45 यानी 10 हजार वर्ग मीटर की जमीन पर लगभग 271 रुपए की लागत से इसका निर्माण किया गया. वैसे बता दे इस म्यूजियम में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सभी प्रधानमंत्रियों के जीवन और दर्शन को विस्तार से प्रदर्शित किया गया है. भारत के संविधान को भी प्रधानमंत्री संग्रहालय में जगह दी गई है.
Read more at: https://newshaat.com/politics/Voters-will-cast-their-vote-tomorrow-on-April-12-in-the-Boc/cid7120932.htm







