
बिहार की सियासत में आज कुछ खास होनेवाला है. जी हां ये जानकारी सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजद की इफ्तार पार्टी में शामिल हो सकते है. जानकारी के अनुसार आज शाम नीतीश कुमार राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर जा सकते हैं. वैसे बता दे पिछली बार गठबंधन टूटने से कुछ दिन पहले 2017 में राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार में नीतीश कुमार उपस्थित थे.
आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी मां राबड़ी देवी की तरफ से नीतीश कुमार को इफ्तार पार्टी के लिए न्योता भेजा गया था. वहीं इस इफ्तार पार्टी में सभी राजनीतिक दल के प्रमुख नेताओं को शामिल होने का आमंत्रण भेजने की जानकारी तेजस्वी यादव ने खुद दी थी. इतना ही नहीं अब चर्चा जोड़ो पर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी देवी की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारते हुए उनके आवास पर आज शाम पहुंच सकते है.
Read more at: https://newshaat.com/national-news/Terrorist-attack-on-bus-of-CISF-jawans-ASI-martyr/cid7219236.htm