Movie prime

NIT पटना की अदिति तिवारी को फेसबुक ने दिया 1.6 करोड़ का पैकेज

 

एनआईटी पटना में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन के फाइनल ईयर की छात्रा अदिति तिवारी को फेसबुक ने 1.6 करोड़ का पैकेज दिया है. जी हां अब तक कॉलेज के किसी विद्यार्थी को कंपनी की ओर से इतना बड़ा पैकेज ऑफर नहीं किया गया था. वैसे अदिति जून में कंपनी ज्वाइन करेंगी. इनको फ्रंट एंड इंजीनियर के रूप में काम करना है. जून से पहले इनकी फाइनल ईयर की परीक्षा है.

 

rs 30 lakhs package offer in nit patna: NIT Patna me Campus Selection ek  student ko 30 lakh ka pakage NIT पटना के स्टूडेंट को कैंपस सलेक्शन में 30  लाख रुपये का

वैसे अदिति के अनुसार फेसबुक से पहले इन्हें अमेरिकन एक्सप्रेस में नौकरी मिली थी. कंपनी 15 लाख का ही पैकेज दे रही थी, इसलिए उन्होंने मना कर दिया. फिर फेसबुक के करियर पेज के जरिए जॉब के लिए आवेदन किया. दिसंबर में कई राउंड में इंटरव्यू हुए. ऑनलाइन इंटरव्यू में जॉब फाइनल हो गया. अदिति ने बताया कि वह झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं. अभी उनकी ऑनलाइन क्लास चल रही है. फाइनल ईयर की परीक्षा जून में होगी. उनके पिता संजय तिवारी जमशेदपुर में टाटा स्टील में काम करते हैं. मां मधु देवी सरकारी शिक्षिका हैं. भाई एमबीए कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ एनआईटी के निदेशक प्रो. पीके जैन ने अदिति को बधाई दी है. बताया कि, पटना एनआईटी ने प्लेसमेंट ड्राइव 2021 में सबसे ऊंची छलांग लगाई है.

15 Hidden Facebook Features Only Power Users Know | PCMag

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/CM-Nitish-will-go-to-Rajya-Sabha-JDU-leader-cleared/cid7040643.htm