Movie prime

CM नीतीश जाएंगे राज्यसभा? JDU नेता ने किया क्लियर

 

बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता संजय कुमार झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा में जाने और उपराष्ट्रपति बनने की खबरों से इनकार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्हें इन अफवाहों पर आश्चर्य हो रहा है कि नीतीश कुमार राज्यसभा में जाने पर विचार कर रहे हैं! उन्हें जनता ने बिहार की सेवा करने का जनादेश दिया है और बतौर मुख्यमंत्री पूरे कार्यकाल में जनता की सेवा करते रहेंगे.

Hum chhodne wale nahi hain': Nitish warns liquor smugglers in dry Bihar-  The New Indian Express

आपको बता दे कि संजय कुमार झा ने ट्वीट कर लिखा, मैं इस तरह की अफवाह से हैरान हूं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यसभा जाने पर विचार कर रहे हैं. यह शरारती अफवाह है और सच्चाई से काफी दूर है. नीतीश कुमार के पास बिहार की सेवा करने का जनादेश है, और वह मुख्यमंत्री के रूप में पूरे कार्यकाल को जारी रखेंगे. वह कहीं नहीं जा रहे हैं. 

इतना ही नहीं एक और ट्वीट करते हुए संजय झा ने कहा कि, नीतीश कुमार 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में NDA का चेहरा थे. लोग इसी आधार पर गठबंधन को वोट देकर सत्ता में लाए. लोगों की सेवा करने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता है और उनमें बिहार को बदलने की क्षमता है. मैं सभी से इस तरह के दुष्प्रचार से दूर रहने की अपील करता हूं.